logo

26 दिसंबर को जयपुर में आयोजित हुंकार रैली में शामिल होने का लिया निर्णय

26 दिसंबर को जयपुर में आयोजित हूंकार रैली में शामिल होने का निर्णय
भादरा(विनोद खन्ना)स्थानीय राजकीय उपजिला चिकित्सालय में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन की बैठक नर्सेज नेता नरेश बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भारतीय मजदूर संघ (भामस) राजस्थान प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार 26 दिसंबर को जयपुर में होने वाली विशाल श्रमिक हुंकार रैली में शामिल होने का निर्णय किया गया। बैठक में नरेश बेनीवाल एवं नवीन झाझड़िया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग में पेंशन को लेकर कोई स्पष्ट मंशा नहीं दर्शाई है, साथ ही राज्य सरकार द्वारा भी वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित सांवत कमेटी एवं खेमराज कमेटी द्वारा कार्मिकों के हितों पर कुठाराघात किया गया है। इसके अलावा संगठन की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को राजपत्रित दर्जा देने, नर्सेज के कैडर रिव्यू एवं पृथक नर्सिंग निदेशालय की मांग सहित कई अन्य मुद्दों पर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु 26 दिसंबर को जयपुर के शहीद स्मारक पर विशाल श्रमिक हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेशभर से राज्य के समस्त संवर्गों के हजारों कर्मचारी एवं श्रमिक भाग लेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष नवीन झाझड़िया, पवन आर्य, मुकेश सहारण, पवन सोनी, बंसीलाल यूजनिया, कृष्ण खीचड़, किरण एवं सुमन भादू सहित कई नर्सिंग अधिकारी शामिल रहे।

29
606 views