logo

अरावली बचाने को लेकर आजाद समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाने को लेकर आजाद समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
​संगरिया(विनोद खन्ना)अरावली पर्वतमाला के संरक्षण और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार श्रीमती मोनिका बंसल को सौंपा गया।
​पार्टी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार का ध्यान राजस्थान की जीवन रेखा मानी जाने वाली अरावली पहाड़ियों की बदहाली की ओर आकर्षित किया। ज्ञापन में बताया गया कि विश्व की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखलाओं में से एक अरावली, जो लगभग 65 करोड़ वर्ष पुरानी है, आज अवैध खनन के कारण अस्तित्व के संकट से जूझ रही है।इसमें बहुजन समाज पार्टी के बीकानेर संभाग सचिव रेवंत राम पंवार,, विधान सभा प्रभारी सगरिया गुरदास सिंह लम्बीढाब पीपल्स ग्रीन पार्टी,, शहीद भगत सिंह युवा स्पोर्ट्स क्लब चक हीरा सिंह वाला अध्यक्ष छिन्दा सिंह,, कामरेड राम सिंह,निर्मल सिंह ढाबा, राजेंद्र कांटीवाल , जगजीत सिंह, नौरंग लाल ,, साथ ही लम्बीढाब में बस लगवाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया

0
331 views