logo

"महात्मा गांधी स्कूल भदवासिया में विज्ञान मेले आयोजन का आयोजन" "विद्यार्थियों के विज्ञान की ओर बढ़ते कदम "

दिनांक 24.12.2025 को महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल भदवासिया में अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के इगनेटर नंदकिशोर वैष्णव एवं रोशन राय के मार्गदर्शन में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश जी उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथियों व विद्यालय के शिक्षकगण दिलीप जी , बजरंग जी, घनश्याम जी ,बिना जी जोशी, रेखा जी पालीवाल,रविंद्र जी कुमार, योगेश जी सोलंकी, राजश्री जी,सीता जी,अमित जी अंजू जी,डिंपल जी, रेनू जी, उर्मिला ,जी शबनम जी द्वारा आज के विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और प्रयोग की भावना को विकसित करना तथा विद्यार्थियों को क्रिएटिव बनाना है । विद्यालय के शिक्षकों एवं अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने 30 से अधिक विज्ञान के मॉडलों, पोस्टर मेकिंग, लीफ आर्ट तथा कई वर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया गया विद्यालय का प्रधानाचार्य श्री जगदीश जी चौधरी द्वारा उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना की गई।

11
830 views