
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत गोगामेडी में रिफ्लेक्टर लगाए
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत गोगामेड़ी में रिफ्लेक्टर लगाए
गोगामेडी( विनोद खन्ना)गोगामेड़ी में जीवन एक गुलजार अभियान के तहत बुधवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत गोगामेड़ी में थाना अधिकारी चंद्रकला के निर्देशन में वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए ,थाना अधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,उन्होंने सभी से कोहरे के दौरान वाहनों की लाइट जलाकर रखने, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए रखने, वाहन की गति पर नियंत्रण रखने, नशा न कर वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, इस मौके पर यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल छोटूराम ने कहा कि जीवन अनमोल है, हमें सड़क दुर्घटनाओं से बचना होगा , सावधानी से यात्रा करनी है , यातायात के नियमों का पालन करते हुए , इस अवसर पर फ्री जल सेवा समिति नेठराना के अध्यक्ष पृथ्वी चाहर,भामाशाह रामनिवास अग्रवाल, पूर्व सरपंच मांगूसिंह राठौड़, सुशील, विनोद मांजू,अपना घर अनाथ आश्रम के सतपाल बरोड़, कांस्टेबल अंग्रेजसिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सहारण, कांस्टेबल मोनू , देवीलाल सिहाग,सोनू सुमलान, राजू सोनी, महावीर गुजर, विनोद खन्ना,अभियान के संयोजक दयाराम ढिल आदि मौजूद रहे ,जीवन एक गुलजार अभियान के तहत लगातार पर्यावरण, खेल, और सामाजिक सरोकारों में दयाराम ढिल के नेतृत्व में उल्लेखनीय काम हो रहा है