logo

सेन समाज तहसील कनवास की मीटिंग: श्याम जयंती महोत्सव की तैयारी ।

Aima
सांगोद ब्लॉक सवांददाता
राजकुमार कुशवाहा
24 दिसम्बर,बुधवार

आज बुधवार को सेन समाज तहसील कनवास की मीटिंग दत्तात्रेय आश्रम कनवास पर आयोजित की गई। इस मीटिंग में श्याम भव्य जयंती महोत्सव के आयोजन के लिए चर्चा की गई।

तहसील अध्यक्ष ईश्वर सेन धूलेट ने बताया कि आगामी 31 जनवरी 2026 शनिवार को नगर फोर्ट जिला टोंक राजस्थान में श्याम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी जिलों से भक्तगण नगर फोर्ट टोंक में पहुंचेंगे।

तहसील अध्यक्ष ने बताया कि राजा मुचकन्देश्वर श्याम मंदिर बहुत प्राचीन और सांस्कृतिक महत्व का है। यह मंदिर सेन बंधुओं का संगम है, और इस पवित्र संगम में पुण्य कमाने के लिए सभी सादर आमंत्रित हैं।

इस हेतु कनवास, धूलेट, दांता, मोहनपुरा, बालूहेडा चौकी, आवा, दरा आदि गांवों में घर घर जाकर संपर्क किया गया। इस मीटिंग में प्रभारी नरेंद्र सेन कनवास, सह प्रभारी रामकिशन सेन, कोषाध्यक्ष चौथमल सेन, महेश सेन, मुकेश सेन, चंचल टांक, सोनू सेन, मुकेश सेन, पवन सेन, हिंगोनिया, चन्द्र प्रकाश सेन, महावीर सेन, बरखेड़ा, मुकेश सेन, केशोली आदि सेन समाज के लोग उपस्थित रहे।

4
1280 views