logo

मिशन इंग्लिश स्कूल सिविल लाइंस, बदायूं परिसर में क्रिसमस कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ!

बदायूँ हर पल न्यूज़ की खास रिपोर्ट:
👉मिशन इंग्लिश स्कूल सिविल लाइंस, बदायूं परिसर में क्रिसमस कार्निवल 2025 का भव्य शुभारंभ!
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया। पहले दिन 23/ 12/2025 को विद्यालय के द्वितीय वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया जिसका विषय था "मेरे पापा मेरी मां" । कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धेय पास्टर रजनीश सिंह की प्रार्थना तथा लखनऊ से आए डॉ आर्थर कौकर जी ,क्षेत्रीय मंत्री अवध प्रांत गोंडा प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश ,श्री राजीव गुप्ता जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बदायूं, जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूं मैडम वर्षा यादव जी तथा डॉक्टर साधना मिश्रा पूर्व राज्य मंत्री पर्यावरण जल एवं वायु परिवर्तन रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया, मैडम अनीता सिन्हा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट और एंटी टेररिस्ट स्कॉट अधिनियम समिति सदस्य भारत सरकार, डॉ सुनीता जैनिस, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व अध्यक्ष एमएसएमई उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की औपचारिक उद्घघोषणा सेंट मेरिस वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक डॉ आर्थर कौकर डॉ सुनीता जैनिस तथा मैडम अनीता सिन्हा द्वारा की गई ।
बच्चों द्वारा दी गई भावपूर्ण प्रस्तुतियां अत्यंत मनमोहक थी जो मनोरंजन के साथ-साथ हमारे संस्कारों को जीवित रखने का प्रयास थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्री स्वामी आनंदेश्वरानंद गिरि जी महाराज द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सब को अपने आशीर्वचन दिए गए तथा उन्होंने खेद प्रकट किया कि किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो पा रहे है,
लेकिन कार्यक्रम की भव्यता तथा प्रस्तुति इस बात को दर्शाती है कि संस्था सामाजिक हित में कार्यशील है तथा संस्कारो व अनुशासन के साथ शिक्षा प्रदान कर देश को आगे बढ़ने का प्रशंसनीय कार्य कर रही है । उनकी हार्दिक इच्छा है कि वह आने वाले समय में विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने आशीर्वचन बदायूं वासियों को दें। उनके द्वारा तय कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया " के अंतर्गत चयनित 10 बच्चों को कक्षा 12 तक की निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का आशीर्वाद दिया । जिसका श्री गणेश उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉक्टर आर्थर कौकर द्वारा बच्चों को पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया किट देकर किया गया । जिलाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा विद्यालय की प्रबंध निदेशका श्रीमती शोभा फ्रांसिस, प्रधानाचार्या श्रीमती अनु सक्सेना व शिक्षकों की मेहनत की सराहना की । उन्होंने कहा कि इस टीम की लगन से विद्यालय का भविष्य बहुत ही उज्जवल दिखाई दे रहा है उन्होंने आगे कहा कि संस्था के द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों में हमेशा उनके साथ खड़े हैं। डॉ साधना मिश्रा ने सबको क्रिसमस का संदेश देते हुए कहा कि हम में से हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने में अपना सहयोग करें। मैडम वर्षा यादव ने, डॉ सुनीता जैनिस, मैडम अनीता सिंन्हा द्वारा भी प्रबंध निदेशका , प्रधानाचार्या सभी शिक्षक गण तथा बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आने वाले दो दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की सफलता की भी प्रार्थना की तथा हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना शंखधार जी , भाजपा नेत्री द्वारा बहुत ही कुशलतापूर्वक किया गया। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा हर कदम पर किए गए प्रयासों ने कार्यक्रम को सफलता तक पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।
कार्यक्रम आयोजक सेंट मेरीस वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री कमलेश पांडे ने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर को सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में सौहार्द्रता और भाईचारा को विकसित करने का प्रयास है। इसी क्रम में 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन होगा। उन्होंने सभी नगर वासियों को आमंत्रित किया कि सब लोग इस सेवा कार्य में उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान करें तथा मानव हित में किए गए प्रयासों में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें। अंत में श्रीमती शोभा फ्रांसिस के धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #badaun #budaun #बदायूँ #BudaunNews #UttarPradeshNews #BreakingNews #Headlines #missionenglishschool SudhAnshu Saxena @badaunharpalnews

6
1574 views