logo

राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन गोद ली बस्ती व स्कूल में श्रमदान कर सफाई की

*राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन गोद ली बस्ती व स्कूल में श्रमदान कर सफाई की*

खैरथल / हीरालाल भूरानी

शहर के समीपवर्ती गीता देवी डिग्री कॉलेज नांगल मौजिया खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत गोद ली गई बस्ती खिराची में तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के परिसर मे स्वयं सेवक व सेविकाओं द्वारा श्रमदान किया गया एवम् भारत को कचरा मुक्त बनाने की शपथ ली गई ।
बौद्धिक सत्र के दौरान व्याख्याता अशोक कुमार शर्मा द्वारा my. gov. in application पर स्वयं सेवक एवम् सेविकाओं को भारत सरकार द्वारा युवाओं के हित में संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा my Bhart portal पर Registration की प्रक्रिया बताई गई। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी गुलशन सैनी द्वारा चतुर्थ दिवस की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, सुनील कुमारी, अशोक शर्मा, वन्दना व्यास, मदनलाल, हेमसिंह, ईश्वर, रोशनलाल, सपना आदि उपस्थित रहे।

0
24 views