logo

बंदरों के आतंक से घायल हो रहे नवनिहाल


जनपद बहराइच के विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत नत्थनपुर में कहीं बाहर से आए देसी बंदरों के आतंक से ग्रामवासी काफी व्यथित व परेशान है,इन बंदरों से अब तक दो नवनिहाल घायल हो चुके हैं,यह बंदर छोटे बच्चों को स्कूल आते जाते समय निशाना बनाते हैं,इनका आतंक इतना बढ़ गया है कि यह बंदर बुजुर्गों व युवाओं को निहत्थे देखकर उनको घेर लेते हैं और उन पर झपटते हैं, इसके संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने स्थानीय वन विभाग अधिकारियों से बातचीत की,बातचीत के दौरान वन अधिकारियों ने बंदरों को भगाने के लिए गोला दागने जैसे उपाय बताएं,

173
8786 views