logo

महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज में नि:शुल्क आत्मरक्षा शिविर का सफल समापन....

रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा रेड बेल्ट अकादमी के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क आत्मरक्षा शिविर का समापन समारोह बुधवार, 24 दिसंबर को महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक आत्मरक्षा प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें शिविर के दौरान 100 से अधिक छात्राओं द्वारा अर्जित आत्मविश्वास, साहस एवं कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। यह प्रतियोगिता पिछले छह महीनों से चल रही प्रशिक्षण कक्षाओं की सफलता को दर्शाती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, हेंशी अजय आर. अग्रवाल (ब्लैक बेल्ट – 9 डैन) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया तथा लाठी के माध्यम से आत्मरक्षा के व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
आत्मरक्षा प्रतियोगिता को 40 किलोग्राम से कम एवं 40 किलोग्राम से अधिक दो वर्गों में आयोजित किया गया। विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन सीए विनय गोयल ने कार्यक्रम की सफल रूपरेखा एवं निरंतर छह महीनों तक आत्मरक्षा कक्षाओं के संचालन हेतु कार्यक्रम संयोजिका रोटेरियन स्मृति शांगलू के समर्पित प्रयासों की सराहना की।
क्लब सचिव रोटेरियन सीए सौरभ अग्रवाल ने कहा कि रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन भविष्य में भी बालिकाओं और युवाओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता प्रदान करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा।
इस अवसर पर विद्यालय की ट्रस्टी पूर्विका अग्रवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेड बेल्ट अकादमी से श्री रिज़वी, एंजल सोनकर, आर्चित दिव्याशी यादव, स्निग्धा गुप्ता एवं अंजलि केसरवानी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ तथा समाज में बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया गया।

0
46 views