logo

दीक्षांत समारोह: बेटियों ने फहराया परचम, जश्नदीप कौर को मिला गोल्ड मेडल; पीएचडी में भी छात्राएं अव्वल

दीक्षांत समारोह: बेटियों ने फहराया परचम, जश्नदीप कौर को मिला गोल्ड मेडल; पीएचडी में भी छात्राएं अव्वल

​महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के 10वीं दीक्षांत समारोह में बुधवार को बेटियों ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने परीक्षा वर्ष 2024 में अपने-अपने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 65 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
​इस गौरवमयी उपलब्धि में श्रीगंगानगर जिले के मोहनपुरा निवासी इकबाल सिंह की सुपुत्री जश्नदीप कौर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य मंच पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। जश्नदीप की इस सफलता से पूरे जिले और उनके गांव मोहनपुरा में हर्ष का माहौल है।
​आंकड़ों की दृष्टि से इस वर्ष बालिकाओं का दबदबा रहा। कुल 65 स्वर्ण पदकों में से 86% यानी 56 पदक बालिकाओं की झोली में आए, जबकि केवल 9 छात्र ही यह उपलब्धि हासिल कर सके। पीएचडी उपाधियों में भी छात्राओं ने बाजी मारी; कुल 46 शोधार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें 24 छात्राएं और 22 छात्र शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, विधि संकाय की लावण्या शर्मा को कुलाधिपति पदक एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की छात्रा तन्नू को कुलगुरु पदक से नवाजा गया।
​जश्नदीप कौर की इस बड़ी सफलता पर बहुत-बहुत बधाई।

0
57 views