खेल के मैदान बचाएं - कुलदीप शुक्ला
बांदा ( उत्तर प्रदेश) / नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर वरिष्ठ समाजसेवी कुलदीप शुक्ला ने जिलाधिकारी बांदा को पत्र भेजकर शहर के खेल के मैदान बचानें की मांग किया है।समाजसेवी कुलदीप शुक्ला ने बताया कि जहीर क्लब में फुटपाथ बनाकर सब्जी फल विक्रेताओं को जमीन दे दी गई है।राइफल क्लब में विकास प्राधिकरण दुकान बनाने की कार्यवाही कर रहा है।जे एन डिग्री कालेज व जीआईसी के मैदान में साल के अधिकतर दिनों में प्रदर्शनी लगी रहने से बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं मिल रहे हैं। बांदा शहर में बना स्टेडियम ही एकमात्र विकल्प है खेलने के लिए।समाजसेवी कुलदीप शुक्ला ने कहा कि ऐसे में फिट इंडिया,खेलो इंडिया का सपना पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे जिलाधिकारी बांदा ही आवश्यक कार्रवाई करें क्योंकि जनप्रतिनिधियों को खेल के मैदान बचानें में कोई दिलचस्पी नहीं है