logo

साइबर ठगी की आड़ में अवैध वसूली के जुरहरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप,

साइबर ठगी की आड़ में अवैध वसूली के जुरहरा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, ये आरोप ही नहीं हकीकत है मेवात क्षेत्र के सभी sho ने लूट लूटकर करोड़ो की कोठिया शहरों मे ख़डी कर लीं है !! जिस दिन इनके खिलाफ acb या सीबीआई ने जाँच शुरू की, यह खोजे से नहीं मिलेंगे !!
कामाँ विधायक का खुला इनके ऊपर आशीर्वाद है, अन्यथा इनकी हिम्मत नहीं होती निर्दोष लोगो की गिरफ्तारी करने की, खुलेआम अवैध वसूली करने की !!

पीड़ित की मां ने अपनी सोने की हंसली बेचकर पुलिस को डेढ़ लाख रुपए दिए इनको तब छोड़ा !!

पीड़ित और उसकी मां ने भरतपुर आईजी,एसपी कामां एएसपी डीएसपी से मुलाकात कर लिखित में दी शिकायत, हर पीड़ित को फ्रंट पर आना होगा, अन्यथा तुम्हारे फ्रंट पर न आने से और लोगो को शिकार बनाएंगे ये !
कब तक ख़ामोशी बर्तओगे ?
हर पीड़ित फ्रंट पर आये, इनकी पोल खोले !! अपनी आवाज उठाये !
हर रिश्वत लेने वाला व निर्दोष लोगो को बलि का बकरा बनाने वाला हमेसा कायर होता है आप ऐसे कायरो से न डरो,
बल्कि इंसाफ की लड़ाई लड़ो, कोर्ट मे जाओ, ज़ब एक एक अधिकारी के खिलाफ सेकड़ो शिकायते दर्ज होंगी, इनकी पतलूम गीली हो जाएगी !
कोर्ट मे इस्तिगासा दो, बिना डरे, अगर आप सच पर है तों हम आपके साथ अंतिम सास तक खडे है आपकी आवाज उठाने के लिए, फ्रंट पर तों तुमको hi आना होगा, शुरुआत तों तुमको ही करनी होगी !!

जुरहरा थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा कांस्टेबल केशव की है हरकत !
Deeg Police Rajasthan Rajasthan Police CMO Rajasthan Bhajanlal Sharma
कब तक इनका जुल्म जारी रहेगा ??

2
267 views