logo

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐचेडी (बसवा) में जर्सी वितरण कार्यक्रम किया आयोजित

बसवा / सुमित कुमार बैरवा ।। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐचेडी (बसवा), जिला दौसा में विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम भरोसी मीना के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनवारी लाल मीणा, समाजसेवी एडवोकेट नवीन गुर्जर एवं ब्लॉक साक्षरता समन्वयक रवि शंकर शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वीप समन्वयक महेश बानापुरिया, प्रधानाचार्य अनिल कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य सत्येंद्र शर्मा सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को जर्सी वितरित कर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं अनुशासन के प्रति प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

2
782 views