logo

दो नाबालिग बच्चे अचानक रायपुर खुर्द से गायब मां बाप हुए निढाल बेहाल पुलिस हुई मुस्तैद

चंडीगढ़ 24/12/2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति --- चंडीगढ़ के गांव रायपुर खुर्द एरिया से दो नाबालिग बच्चों के लापता होने का मामला गरमाया है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे कल दोपहर को अचानक घर से गायब हो गए। जिसके बाद परिजनों ने मौली जागरा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी है। दुःखी परिवार का कहना है कि कल दोपहर करीब 3:00 से 4:00 बजे के बीच दोनों बच्चे अचानक लापता हुए। लापता बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एक बच्चे का नाम इशांत और दूसरे का नाम आयुष है। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस की शरण ली गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बच्चों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या मौली जागरा थाना पुलिस को सूचित करें। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। लापता दोनों बच्चे जहां कहीं भी दिखाई दें।
वह तुरंत अल्फा न्यूज़ इंडिया के मोबाइल नंबर 9872 886540 कॉलिंग और व्हाट्सएप पर भी बिना वक्त गंवाए सूचित कर सकता है।।

9
221 views