
गढ़मुक्तेश्वर रिफ्यूजी कॉलोनी में फिर सक्रिय देह व्यापार, पति‑पत्नी बना रहे कॉलोनी को कोठा
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में एक बार फिर वेश्यावृत्ति का गंदा धंधा परवान चढ़ता दिखाई दे रहा है। प्रशासन और पुलिस की कथित सख्ती के दावों के बावजूद कॉलोनी के अंदर देह व्यापार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे कुछ समय पहले भी वेश्यावृत्ति के धंधे में पति-पत्नी जा चुके हैं जेल अवैध धंधा, पति‑पत्नी की मिली भगत
सूत्रों के अनुसार रिफ्यूजी कॉलोनी के एक मकान में अपना मकान खरीद कर पति‑पत्नी की जोड़ी मिलकर देह व्यापार के इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रही है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध दंपती ग्राहकों को अपने रिश्तेदार बताकर घर के अंदर दाखिल कराते हैं, ताकि पड़ोसियों को शक न हो और आवाजाही सामान्य दिखे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर पर अक्सर अजनबी युवक आते‑जाते नजर आते हैं, लेकिन उन्हें रिश्तेदार कहकर बात दबाने की कोशिश की जाती है। मिनटों का सौदा, सैकड़ों की वसूली, देह व्यापार के इस काले धंधे में 5 से 7 मिनट तक के लिए 500 से 700 रुपये तक वसूले जाते हैं। ग्राहकों से तय समय और रकम के हिसाब से सौदा किया जाता है और अंदर जाकर जिस्मफरोशी का खेल खेला जाता है
कुछ समय पहले छापेमारी और कुछ व्यक्तियों की धरपकड़ के बावजूद देह व्यापार का यह नेटवर्क पूरी तरह बंद नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्रीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किसकी शह पर कॉलोनी में बार‑बार यह धंधा पनप रहा है। रिफ्यूजी कॉलोनी के संदिग्ध मकानों की पहचान कर वहां तैनात पुलिस और खुफिया तंत्र को सक्रिय किया जाए। देह व्यापार जैसा अपराध न सिर्फ कानूनन दंडनीय है, बल्कि समाज की बुनियाद को खोखला करने वाला कृत्य है, जिस पर तत्काल और स्थायी रोक लगाना जरूरी है। ऐसे मामलों में सिर्फ ग्राहकों या महिलाओं पर ही नहीं, बल्कि मकान मालिकों और संचालकों पर भी कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उदाहरणात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।