logo

अंजलि सिन्हा और भूमिका सोनगरा ने जीता फॉरएवर मिसेज इंडिया 2025 का टाइटल

जयपुर / लाजवाब रैम्प वाक और एक से बढ़कर एक सिकवेन्स से जगमगाती फॉरएवर ग्रैन्ड फिनाले की शाम जी स्टूडियो के मंच पर रोशन रही। मौका था फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित मिस यूनिवर्स, मिस इंडिया और मिस टीन फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया ग्रैन्ड फिनाले सीजन 5 का जहाँ जी 1 कैटेगिरी में अंजलि सिन्हा और जी 2 कैटेगिरी में भूमिका सोनगरा ने फॉरएवर मिसेज इंडिया 2025 की जीत का ताज अपने नाम किया। फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान ने बताया की मिस फॉरएवर यूनिवर्स और मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया के टाइटल के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों के विजेताओं को भी फॉरएवर यूनिवर्स और फॉरएवर इंडिया के टाइटल प्रदान किए गए। ग्रैन्ड फिनाले के विजेताओं में उम्र के लिहाज से मिसेज, मिस और टीन कैटेगिरी बनाई गयी थी और उसी के अनुसार विजेताओं को टाइटल दिए गए। राज्यों के अनुसार दिए गए फॉरएवर मिस स्टेट 2025 के टाइटल में आयुषी ढेंगुला (तेलंगाना) गमाना सात्विका (आंध्र प्रदेश) प्रतीक्षा नस्कर (महाराष्ट्र) सुतरिया निवेदी जितेन्द्र भाई (गुजरात) अर्चना प्रसाद (केरला) हरलीन कौर बग्गा (मध्य प्रदेश) पल्लवी कुमारी (बिहार) सिमरन तोमर (दिल्ली) प्रसूति बरुआ (असम) नताशा मिड्ढा (राजस्थान) और संध्या लिंगा (कर्नाटका) के नाम प्रमुख तौर पर शामिल रहे। फॉरएवर यूनिवर्स और फॉरएवर इंडिया ग्रैन्ड फिनाले की कोरियोग्राफी एवं डायरेक्शन प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय कोरियोग्राफर शाय लोबो ने किया। शाय लोबो के साथ उनकी टीम के सदस्य उत्तम भगत, वीनू मिश्रा व सुपर मॉडल पारुल मिश्रा भी उपस्थित रहे। अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त डिजाइनर सादिक रजा, प्रशान्त मजूमदार, विष्णु, अशफाक खान, आरिफ खान और रानू बेनीवाल ने ग्रैन्ड फिनाले में मॉडल्स को अपने आकर्षक परिधानों से सजाया। ग्रैन्ड फिनाले में मॉडल्स को मेकओवर से सजाने वाले नामों में लैक्मे एकेडमी जयपुर से युगल दुबे, बादल, मीनाक्षी शर्मा, मन्दाकिनी और अतिथि केशरवानी प्रमुख रहे तथा जिन्नातिया से जीनत बानो और मेकअप बाय सानिया अली से सानिया के नाम शामिल रहे। राजेश ने बताया की भारत के लगभग सभी राज्यों के प्रतियोगियों ने इस मेगा इवेन्ट में भाग लिया जिससे यह पता चलता है की फॉरएवर स्टार इंडिया सम्पूर्ण भारत के उन लोगो को वैश्विक मंच प्रदान करता है जो ग्लैमर एवं फैशन जगत में मुकाम बनाने का सपना देखते हैं।

0
88 views