logo

*कफ सिरप कांड: 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल समेत चार के खिलाफ लुकआउट नोटिस, गिरफ्तारी में जुटी एसआईटी* वाराणसी :- कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के सर

*कफ सिरप कांड: 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल समेत चार के खिलाफ लुकआउट नोटिस, गिरफ्तारी में जुटी एसआईटी*

वाराणसी :- कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के सरगना 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल, आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को लुकआउट नोटिस जारी किया है। एनडीपीएस, वित्तीय धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्कुलर जारी किया गया है।

रांची की फर्म शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल, डीएसए फार्मा का प्रोपराइटर दिवेश जायसवाल, सोनिया के काजीपुरा खुर्द निवासी अमित जायसवाल और सिद्ध माता लेन गोलघर निवासी आकाश पाठक हैं। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट के कायस्थ टोला के मूल निवासी और शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

वहीं, शुभम का सबसे बड़ा राजदार गोलघर मैदागिन का आकाश पाठक भी वांछित है। शुभम के लिए फर्म का पंजीकरण कराने का जिम्मा संभालने वाला दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल का नाम बोगस फर्म जुटाने और फर्जी तरीके से ई वे बिल जनरेट कराने में सामने आया। शहर के नवयुवकों के नाम से फर्म खुलवाकर बैंक खाता, पंजीकरण समेत अन्य जानकारियां दिवेश और अमित अपने पास रखता था। इसके एवज में नवयुवकों को हर महीने 40 से 50 हजार रुपये देते थे।

*ड्रग विभाग से भी जुटाई जा रही जानकारी*

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि 50 हजार के इनामी शुभम जायसवाल समेत चारों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी एसआईटी दबिश दे रही है। खरीद बिक्री में शामिल आरोपियों के बारे में ड्रग विभाग से भी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। वित्तीय धोखाधड़ी और आपराधिक मामलों में वांछित भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया जाता है।

*शुभम के साथ साए की तरह रहते थे दिवेश, अमित और आकाश*

कोतवाली थाने में नामजद आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल के बारे में एसआईटी को जानकारी मिली कि यह तीनों सरगना शुभम जायसवाल के साथ ही रहते थे। साए की तरह साथ चलने वाले तीनों को शुभम जायसवाल ने अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप रखी थीं। आकाश को बैकिंग संबंधित कामकाज और दिवेश, अमित फर्जी फर्म खुलवाते थे।

*मेसर्स सिंडिकेट के प्रोपराइटर पिता-पुत्र के करीबियों से पूछताछ*

विशेश्वरगंज के औसानगंज निवासी मेसर्स सिंडिकेट के प्रोपराइटर मनोज यादव और उसके बेटे लक्ष्य यादव, सूजाबाद निवासी राहुल यादव, खोजवा के घनश्याम, अंकुश सिंह को एसआईटी ने रडार पर लिया है। इन आरोपियों के करीबियों से एसआईटी ने कई चक्र में पूछताछ की है। मनोज यादव और लक्ष्य यादव के सूजाबाद स्थित गोदाम से 60 लाख रुपये का कफ सिरप बरामद हुआ था। वहीं, रोहनिया के भदवर निवासी 25 हजार इनामी महेश सिंह भी वांछित है।

🚨*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*🚨
🚨*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*🚨
🚨*सोशल मीडिया नेटवर्क*🚨
🚨*Aimamedia.org*🚨

0
88 views