logo

चौधरी चरण सिंह जयंती पर राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

मेरठ।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, किसानों के मसीहा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर ललित कला संस्थान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के बैनर तले तथा राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से चौधरी चरण सिंह जी के जीवन, विचारधारा और किसानों के प्रति उनके योगदान को रंगों के जरिए जीवंत किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य माननीय श्रीमती मनीषा अहलावत जी रहीं। उन्होंने प्रतिभागी युवाओं द्वारा बनाए गए चित्रों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का जीवन संघर्ष, सादगी और किसान हितों के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे ऐसे महापुरुषों के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें और कला के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक और रचनात्मक आयोजन विद्यार्थियों की संवेदनशीलता, सामाजिक चेतना और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस प्रेरणादायक पहल के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रोफेसर अलका तिवारी के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल कला को प्रोत्साहित करती है, बल्कि नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के मूल्यों से भी जोड़ती है। कार्यक्रम के अंत में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह व प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

6
1119 views