logo

श्रीहरि बाल विद्या मंदिर जुल्मी द्वारा पांच दिवसीय खेल महोत्सव आयोजित

विद्यालय श्रीहरि बाल विद्या मंदिर जुल्मी में चल रहे पाँच दिवसीय खेल प्रतियोगिता में तृतीय दिवस अतिथि के रूप में पधारे समाज सेवक रामराज गुर्जर,लालचंद प्रजापत तथा विधायक प्रतिनिधि के रूप में त्रिलोक चंद राठौड़ और विद्यालय के पूर्व वरिष्ठ अध्यापक नरेंद्र नामदेव,मोहित गुप्ता रेफरी विशाल, लोकेश ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद कबड्डी व खो-खो दोनों टीमों के बीच मैच टॉस करवाकर मैच प्रारंभ करवाया और छात्र - छात्राओं को उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा भविष्य में लगातार खेलते रहने की सिख दी।
विद्यालय परिवार ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

15
1512 views