ट्रांस हिंडन जोन पुलिस की बड़ी सफलता, 246 खोए मोबाइल बरामद कर स्वामियों को लौटाए
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के ट्रांस हिंडन जोन अंतर्गत सभी थानों एवं सर्विलांस/स्वॉट टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 246 मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन विधिवत प्रक्रिया पूर्ण कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन, श्री निमिष पाटील ने कहा कि आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत है। सर्विलांस तकनीक के माध्यम से गुमशुदा मोबाइलों की रिकवरी की जा रही है और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गाजियाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।
UP Police 🚓