logo

सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का खुलासा: यूपी कनेक्शन सामने आया, मुख्य आरोपी दीपक राय गिरफ्तार

गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सात दिनों के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है।
मंदिर में सुबह के समय सोने के हार, मुकुट और छतरी की चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना के दिन पहने गए जूते, बैग और मफलर बरामद किए हैं। चोरी गए आभूषणों की बरामदगी के लिए फिलहाल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, मऊ और प्रयागराज में लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि चोरी को अंजाम देने से पहले आरोपी दीपक राय ने बिहार पुलिस पर आधारित फिल्म खाकी और यूट्यूब पर उपलब्ध कई क्राइम सीन के वीडियो देखे थे। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों ने 10 और 11 दिसंबर को मंदिर की रेकी की थी और दो युवकों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही चोरी गए आभूषण भी बरामद कर लिए जाएंगे।

10
3193 views