
जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित
दो वर्षों में कृषि विभाग द्वारा 5.45 करोड़ रुपए का अनुदान,1.10 लाख किसान लाभान्वित
*जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित*
*दो वर्षों में कृषि विभाग द्वारा 5.45 करोड़ रुपये का अनुदान, 1.10 लाख किसान लाभान्वित*
खैरथल / हीरालाल भूरानी
जिला स्तर पर कृषि विभाग द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामहेत यादव रहे, जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल श्री शिव पाल जाट ने की। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।
जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में कृषि विभाग द्वारा जिले के 164 किसानों को 37.19 लाख रुपये का अनुदान जारी किया गया। इस अवसर पर अतिथि गणों द्वारा किसानों को फार्म पोंड, तारबंदी एवं उन्नत कृषि यंत्रों पर अनुदान के चेक प्रदान किए गए।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), जिला परिषद खैरथल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बीते दो वर्षों के दौरान कृषि विभाग द्वारा कुल 5.45 करोड़ रुपये का अनुदान जारी कर 1 लाख 10 हजार किसानों को लाभान्वित किया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिले के 4053 किसानों को चारा मिनीकिट तथा 79,060 किसानों को उन्नत फसलों के बीज मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। जल प्रबंधन के तहत 86 फार्म पोंड का निर्माण कराया गया एवं 224 किलोमीटर सिंचाई पाइपलाइन स्थापित की गई, जिस पर 920 किसानों को 126.82 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया। इसके अलावा कृषि विषय में अध्ययनरत 512 छात्राओं को 111.15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि जारी की गई।
जंगली जानवरों से फसल नुकसान की रोकथाम के लिए किसानों के खेतों पर 1,29,903 मीटर तारबंदी कराई गई, जिसके अंतर्गत 289 किसानों को 129.89 लाख रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया गया। उन्नत कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम के तहत 365 किसानों को 109.69 लाख रुपये का अनुदान दिया गया।
उन्होंने बताया कि दो वर्षों के दौरान मृदा में पोषक तत्वों की उपलब्धता एवं मृदा स्वास्थ्य की जानकारी के लिए 8462 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए तथा 215 पीएम किसान समृद्धि केंद्र स्थापित किए गए। किसानों के खेतों पर 270 वर्मीकम्पोस्ट इकाइयां स्थापित की गईं।
फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के दौरान 2617 काश्तकारों को मृदा परीक्षण कार्ड वितरित किए गए एवं 1108 काश्तकारों को फसल बीमा पॉलिसी प्रदान की गई। ग्रामीण सेवा शिविरों के दौरान कुल 10,879 किसानों को मिनी किट तथा 1981 काश्तकारों को प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई। किसान सम्मेलन में कुल 360 किसानों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम जिंदोली निवासी कृषक सुल्तान पुत्र अमीचंद जाट को फार्म पोंड हेतु 60,000 रुपये, ग्राम बम्बोरा निवासी लक्ष्मीचंद पुत्र मोतीराम जाट को तारबंदी हेतु 48,000 रुपये तथा ग्राम ओदरा निवासी मोरमल पुत्र सुमेर खान को कृषि यंत्र हेतु 11,000 रुपये के अनुदान के चेक प्रदान किए गए।
सम्मेलन में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद खैरथल गोपाल लाल मीणा, उप निदेशक उद्यान पवन यादव, सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय) खैरथल डॉ. राजेंद्र कुमार बसवाल, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) सूरज कंवर, कृषि अधिकारी दिनेश कुमार, सहायक कृषि अधिकारी मुंडावर राजेंद्र कुमार, सहायक कृषि अधिकारी ततारपुर, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शर्मा, महामंत्री भाजपा तरुण दुलानी, कार्यालय मंत्री राजकुमार, विक्रम यादव तथा खैरथल नगर परिषद के पार्षद उपस्थित रहे।