
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया बहरियाबाद गाज़ीपुर
ज्ञान शिखा टाइम्स खानपुर मौधा चौकी*
बहरियाबाद गाज़ीपुर
*नशा मुक्त जागरूकता अभियान रैली का आयोजन संपन्न*
भारतीय समाज सहायता संस्था एवं भारतीय हिन्दू सनातन धर्म सेना के तत्वाधान में नशा मुक्त जागरूकता अभियान रैली का आयोजन क्रांतिकारी अनिल यादव एवं मदन गाज़ीपुरी के नेतृत्व में बहरियाबाद पानी टंकी तिराहा से कबीर चौक से होता हुआ बहरियाबाद स्थित पुलिस बूथ चौराहा के सामने संपन्न हुआ ।इस अवसर पर भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिए। डॉ अजीत पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म सेना ने बताया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में पनपते नशाखोरी को जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह एवं भारी संख्या में
पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे। बहरियाबाद थानाध्यक्ष में नशा मुक्त अभियान के लिए लोगों को बधाई दिए।
इस अवसर पर क्षेत्र के क्रांतिकारी अनिल यादव ने जन -समूह को बताएं कि इस समय नशाखोरी का जुनून नौजवानों में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है,जिससे क्षेत्र के तमाम अभिभावक अपने बच्चों से परेशान होकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र में तेजी से फैल नशाखोरी को दूर करने का प्रयास हर समाज के लोगों को करना चाहिए। समाज के नौजवानो मे नशा करने का शौक बढ़ता जा रहा है है , इसी शौक के चलते धीरे-धीरे नौजवान लोग गलत रास्ते पर चलकर अपने कैरियर को बर्बाद कर दे रहे है। यह एक भयावह दलदल नशाखोरी आज हमारे समाज के नौजवानों के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन चुकी है। जिस युवा शक्ति पर राष्ट्र के निर्माण का दारोमदार है, उसका एक बड़ा हिस्सा आज मादक द्रव्यों के भयावह दलदल में फँसता जा रहा है। यह केवल एक व्यक्तिगत समस्या नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक और राष्ट्रीय संकट बन गया है, जो हमारे सामाजिक ताने-बाने और आर्थिक विकास को अंदर से खोखला कर रहा है।
पढ़ाई, करियर, बेरोजगारी , रिश्तों में असफलता के कारण होने वाला अत्यधिक तनाव के वजह से भागने के लिए नशे को एक अस्थायी समाधान मान कर नशा की ओर बढ़ रहे हैं। 'कूल' दिखने या समूह में अपनी जगह बनाने के लिए युवा अक्सर नशा करना शुरू कर दे रहेहैं। गांजा, चरस, तंबाकू उत्पाद, और यहाँ तक कि फार्मास्यूटिकल ड्रग्स (दवाएँ) आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है। टूटे हुए परिवार, माता-पिता का अत्यधिक व्यस्त रहना, या घर में आपसी प्रेम और संवाद की कमी भी युवाओं को बाहरी रास्तों की ओर धकेल रही है। कुछ युवा सिर्फ जिज्ञासावश या रोमांच के लिए नशा शुरू कर रहे हैं, जल्द ही इसकी लत के शिकार हो जा रहे हैं। नशा केवल उस व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। नशा मस्तिष्क, फेफड़े, हृदय और लिवर को गंभीर नुकसान पहुँचाता है। इससे एड्स, हेपेटाइटिस जैसी खतरनाक बीमारियाँ भी फैलती हैं। नशे के कारण एकाग्रता में कमी, याददाश्त कमजोर होना, अनिद्रा, अवसाद नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा चोरी, लूटपाट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं।नशेड़ी व्यक्ति अपने परिवार की उपेक्षा करता है, जिससे घर में कलह, आर्थिक तंगी और रिश्ते टूटने लगते हैं। नशाग्रस्त युवा पढ़ाई और काम में पिछड़ जाते हैं, जिससे उनका करियर बर्बाद हो जाता है। माता-पिता को अपने बच्चों के साथ खुलकर संवाद स्थापित करना चाहिए, ताकि वे अपनी समस्याएँ साझा कर सकें और भावनात्मक समर्थन महसूस कर सके। नौजवान देश का वर्तमान और भविष्य होते हैं। नशाखोरी के इस दलदल को खत्म करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा।
नशाखोरी रोकने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयासत करना चाहिए, ताकि समाज के हर वर्ग के नौजवान जो नशे में लिप्त हैं उन्हें बचाया जा सके।
इस अवसर पर राजेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष सनातन धर्म सेना डॉक्टर मुमताज उपेंद्र कुशवाहा मोहम्मद रहमत फारुकी परिवहन विभाग, डॉ आर बी मौर्य ,नरेंद्र प्रताप ,सोनू, संतोष यादव, शैलेश पाल, डॉक्टर राजकुमार, आदित्य मौर्य, शैलेश यादव प्रदीप चौहान आदित्य चौहान प्रिंस मौर्य विक्की चौहान छोलू कुमार, रिंकू सिंह ,आकाश कश्यप, राजू कुमार, अनुज कुमार, विशाल यादव,अंकित कुमार, के अलावा अनेको ग्रामवासी उपस्थित रहे।