नशे पर पाली पुलिस की करारी चोट, 308 किलो डोडा पोस्त जब्त...!!
पाली जिले में पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिंधु के निर्देशानुसार युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने तथा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना सादड़ी द्वारा NDPS एक्ट के अंतर्गत लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ब्रेजा कार से 308 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा मामले की गहन जांच जारी है।
पाली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।