logo

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु दास की नृशंस हत्या के विरोध में सियाणा में उबाल बस स्टैंड चौक पर जोरदार प्रदर्शन, बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन

जालोर (दलपतसिंह भायल)
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु दास के साथ हुई नृशंस, अमानवीय एवं हृदयविदारक हत्या की घटना को लेकर निकटवर्ती सियाणा क्षेत्र में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस जघन्य घटना के विरोध में सियाणा बस स्टैंड चौक पर समस्त ग्रामवासी एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान उपस्थित जनसमूह ने बैनर तले बांग्लादेश सरकार के पुतले का दहन कर अपना रोष प्रकट किया तथा बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी पीड़ा और आक्रोश देखने को मिला।
इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश राज रावल, प्रखंड संयोजक रणजीत सिंह राजपुरोहित, प्रकाश , भेरू भारती , लक्ष्मण भाई, हकाराम भाटी, रामसिंह दहिया, हिम्मताराम गर्ग, रामसिंह महेचा (सियाणा की आवाज़), प्रदीप भट्ट, ताराराम माली, हंसा राम, वरदाराम, दीपु सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता एवं साधु-संतों का सानिध्य रहा। कार्यक्रम में अजय शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान दुर्गा वाहिनी की बहनों एवं मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली। वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की।
पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू समाज की एकजुटता और आक्रोश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में “जय श्री राम” के गगनभेदी जयकारे लगाए।

124
5394 views