logo

मेरठ की साहित्यिक व सामाजिक विभूतियां हुईं सम्मानित


मेरठ - अग्रसेन विहार, पी 3,स्टूडियो में मेरठ और राज्य की अति विशिष्ट विभूतियों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया!
विभूतियों में शशि खन्ना वरिष्ठ शिक्षाविद् लेखिका, समाज सेविका, कमलेश तन्हा जी वरिष्ठ राज्य कर अधिकारीशायरा । आशा त्यागी वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य, गजलकारा, समाजसेवी प्रभारी ज्योतिष शिक्षा विभाग आई आई एम टी गंगानगर,
आदरणीय डा नीरज शर्मा, कवयित्री प्रोफेसर लेखिका आदरणीय डा शोभा रतूड़ी
राज्य माध्यमिक शिक्षा महा सचिव निवृत्तमान सेवा
आदरणीय ऋतु बंसल लेखिका, नेत्री गुजरात आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्षासमाज सेवा
मंजूबाला शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी नेत्री, शिक्षाविद सुषमा सवेरा, अन्तर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, समाज सेविका!
सतीश, सहज लेखक, कवि मोटीवेशनल स्पीकर,निवृत्तमान अधिकारी, भारतीय रक्षा सेवा!राष्ट्रीय साहित्यालोक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध गर्ग के द्वारा अतिविशिष्ट विभूति सम्मान किया गया बेटियां फाउंडेशन अध्यक्षा श्रीमति अंजू पाण्डेय , ओम प्रकाश रतूडी राज्य कर सेवा अधिकारी, घन श्याम अति श्रेषठ पत्रकार
वी के, खन्ना , वरिषठ अति विशिष्ट समाज सेवी राहुल जी बालीवुड शायरश्री गोपाल जानम , जनसंख्या नियंत्रण कानून अभियान के प्रणेता श्रदिनेश तलवार, तानसेन संगीत सोसाइटी के महासचिव सकील सैफी , कलम पुत्र पत्रिका संपादक चरनजीत स्वामी , वरिष्ठ गीतकार राम वैश्य , मुकेश नादान , निरुपमा के द्वारा विशिष्ट विभूति सम्मानित हुयी सभी वरिष्ठ संस्थाओ के अध्यक्षों द्वारा सम्मान किया गया,!दया जीदेव सुयश, श्रेयांशी नीलम मित्तल अरुणा पंवार जीश्री राम आदि बहुत संख्या मे श्रद्धेय जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन व आयोजन कवयित्री आदरणीय सरोज दुबे जी ने किया।

47
4757 views