logo

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायत से सेक्टर स्तर तक व्यापक शिविरों का आयोजन

प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत ग्राम पंचायत से सेक्टर स्तर तक व्यापक शिविरों का आयोजन

शिविरों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा

23 एवं 24 दिसंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर, 25 दिसंबर को सेक्टर स्तर पर वृहद स्तरीय कैंप होंगे आयोजित

#SushasanSaptah2025 के अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर अभियान को प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने जिले के समस्त अधिकारियों को सख्त एवं स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता न होकर ग्राउंड लेवल पर शासन की उपस्थिति और त्वरित सेवा प्रदाय का माध्यम बने, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी अधिनियम, सीपीग्राम सहित अन्य सभी लंबित आवेदनों का निराकरण कैंप मोड में अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके लिए तीन दिवसीय विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

कैंपों का निर्धारित कार्यक्रम

23 एवं 24 दिसंबर - ग्राम पंचायत स्तर पर, 25 दिसंबर - सेक्टर स्तर पर वृहद स्तरीय कैंप, सेक्टर स्तर पर जिले के सभी 46 सेक्टरों में भव्य अन्त्योदय स्वरूप में कैंप आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इन कैंपों में समुचित बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टॉल, फ्लैक्स, बैनर एवं व्यापक प्रचार-प्रसार अनिवार्य रूप से किया जाए। सभी विभाग सेक्टरवार अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सेवाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित हो।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन कैंपों में सभी योजनाओं की ई-केवाईसी (आधार, समग्र, बायोमेट्रिक सीडिंग), पीएम किसान, फार्मर आईडी, पीएमएफएमई, पीएमजेएसवाई, मातृत्व वंदना, उज्ज्वला 3.0, लंबित आवेदनों को पूर्ण करना, नए आवेदन लेना एवं पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। जो प्रकरण पंचायत स्तर पर निराकृत नहीं हो पाएंगे, उनका सेक्टर स्तर पर अनिवार्य निराकरण किया जाएगा। जिन आवेदनों में प्रमाण पत्र लंबित हैं, उन्हें पूर्ण कर 25 दिसंबर के सेक्टर कैंप में भौतिक वितरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक योजनाओं पर विशेष जोर

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि कैंपों में - एनसीडी जांच (डायबिटीज, बीपी आदि), निक्षय मित्र फूड बास्केट वितरण, पोर्टल पर ऑन-स्पॉट एंट्री सुनिश्चित की जाए।
शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन, नियमित अनुपस्थित बच्चों के घर भ्रमण कर अभिभावकों से संपर्क, तथा सुशासन सप्ताह में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

जन-जागरूकता और आईईसी गतिविधियां अनिवार्य

कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वरोजगार एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पैम्पलेट, प्रदर्शनी, सक्सेस स्टोरी एवं आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जाए। सॉइल हेल्थ कार्ड, समाधान योजना सहित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार किया जाए।

सख्त मॉनिटरिंग और निरीक्षण

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी मैपिंग स्पष्ट रूप से करें जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी रैंडम निरीक्षण करें। कैंपों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, सभी आवश्यक फॉर्म, डेटा एंट्री एवं दस्तावेज मौके पर उपलब्ध रहें, साथ ही जिन पंचायतों में सिटीजन चार्टर की वॉल पेंटिंग नहीं हुई है, वहां इसे प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए।

तीन प्रमुख लक्ष्य

कलेक्टर श्री जांगिड़ ने तीन स्पष्ट प्राथमिकताएं तय करते हुए कहा - सभी लंबित आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण, नए आवेदनों का अधिकतम पंजीयन एवं क्रियान्वयन, नीचे तक पहुंच बनाकर जनता को संवेदनशील और जागरूक करना।
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन सप्ताह में किसी भी स्तर पर लापरवाही अस्वीकार्य होगी और यह अभियान जिले में प्रभावी, दृश्य एवं परिणाम देने वाला होना चाहिए।
-
#PrashasanGaonKiOre PMO India Department of Administrative Reforms and Public Grievances (DARPG), Government of India

24
739 views