logo

खानीपुर मोड़ से चोरी हुई बाइक 24 घंटे में बरामद, बाल अपचारी संरक्षण में

लखीमपुर,खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र अंतर्गत खानीपुर मोड़ के पास हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए बाइक बरामद कर ली है। इस मामले में एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अंकित कुमार पुत्र गया प्रसाद, निवासी ग्राम कुटीपुरवा उमराकला, थाना सकरन जनपद सीतापुर, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को अपनी मोटरसाइकिल संख्या UP34 BM 6403 (स्प्लेंडर प्लस) से अपने ससुराल ग्राम लुधौनी आ रहे थे। रास्ते में खानीपुर मोड़ के पास उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ी कर कुछ दूरी पर पेशाब करने चले गए। वापस लौटने पर मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली। पीड़ित द्वारा थाना खमरिया में सूचना दी गई।
पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय के नेतृत्व में थाना खमरिया पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई मोटरसाइकिल को बाल अपचारी के कब्जे से घटना के 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय ने बताया कि मोटरसाइकिल सहित बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर बाल अपचारी को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस सफल खुलासे में खमरिया पुलिस टीम का अहम योगदान रहा।

3
627 views