logo

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी समागम का भव्य आयोजन

📍 गाजियाबाद |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गाजियाबाद महानगर के तत्वावधान में हिंद-दी-चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी समागम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरू नगर (यशोदा हॉस्पिटल के निकट), गाजियाबाद में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर रविंद्र सिंह जी (हेड डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी, दिल्ली यूनिवर्सिटी) ने अपने उद्बोधन में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान, धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा तथा मानवता के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च त्याग पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीद होना केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार मलकीत सिंह जी जस्सर रहे, जिन्होंने गुरु परंपरा और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री अतुल जी, बहादुर जी, कैप्टन श्री सुबोध महावीर पालक, श्री सुभाष बंसल जी (कार्यवाह, केशव शाखा कविनगर) सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 100 स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, जिससे आयोजन अनुशासित एवं सफल रूप से संपन्न हुआ।
समागम के दौरान गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन, शहादत और उनके संदेशों पर आधारित विचार प्रस्तुत किए गए तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित स्वयंसेवकों एवं नागरिकों ने गुरु साहिब की शहादत को नमन करते हुए सामाजिक समरसता, धर्म सहिष्णुता एवं राष्ट्र सेवा के भाव को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

2
2787 views