logo

माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ विषय: विदेश भेजने के नाम पर आम नागरिकों से धोखाधड़ी करने वाले फर्जी एजेंटों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई एव


महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रदेश में कुछ असामाजिक तत्व एवं फर्जी एजेंट विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर गरीब एवं बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। ये एजेंट न तो वैध लाइसेंसधारी हैं और न ही किसी अधिकृत संस्था से संबद्ध, इसके बावजूद भोले-भाले लोगों को झूठे सपने दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते हैं।
धोखाधड़ी के शिकार हुए पीड़ित न केवल आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं, बल्कि मानसिक तनाव और सामाजिक अपमान का भी सामना कर रहे हैं। कई मामलों में पैसा लेने के बाद एजेंट फरार हो जाते हैं या फर्जी दस्तावेज देकर पीड़ितों को भ्रमित करते रहते हैं।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि ऐसे फर्जी एजेंटों को तत्काल चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी पीड़ितों का पूरा धन हर हाल में वापस कराया जाए, ताकि आम जनता का शासन एवं कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।
आपकी सरकार द्वारा यदि इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाते हैं, तो निश्चित ही ऐसे अपराधों पर अंकुश लगेगा और प्रदेश की छवि भी सुदृढ़ होगी।
आशा है कि आप इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।

5
544 views