
शाहपुर कल्याणपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण में अड़चन: नाले पर अतिक्रमण नहीं हटने से ग्रामीण नाराज
विकास नगर (देहरादून), 20 दिसंबर 2025: उत्तराखंड के देहरादून जिले की विकासनगर तहसील के ग्राम पंचायत शाहपुर कल्याणपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा चलाए जा रहे इंटरलॉकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण कार्य में बड़ी बाधा आ रही है। कई वर्षों से क्षतिग्रस्त इस महत्वपूर्ण मार्ग की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर से बार-बार गुहार लगाई थी, जिसके बाद काम शुरू हुआ और अच्छी गति से चल रहा था।
सड़क निर्माण के ठीक बराबर में पानी की निकासी के लिए नया नाला भी बनाया गया है। ग्रामीणों और विभाग का कहना है कि इस सरकारी नाले के ऊपर एक जगह बनी बाउंड्री वॉल रूपी अतिक्रमण कई बार शिकायत और कहने के बावजूद नहीं हटाया जा रहा है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरी सड़क लंबाई पर मात्र यही एकमात्र अतिक्रमण बाकी है, जबकि अन्य सभी जगहों से कब्जे हटवा दिए गए हैं।
स्थानीय ग्रामीण राम सिंह आदि ने बताया, “हमारे बार-बार कहने और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के प्रयासों से सड़क और नाले का काम शुरू हुआ था। लेकिन अब इस नाले के ऊपर बने इस एकमात्र अतिक्रमण के कारण पूरा कार्य प्रभावित हो रहा है। अन्य सभी कब्जे तो हटा दिए गए, आखिर यह भेदभाव क्यों?”
लोक निर्माण विभाग के मेट ने बताया, “सड़क के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए नाला भी बनाया गया है। हमने पूरे मार्ग पर अन्य सभी अतिक्रमण हटवा लिए हैं। सिर्फ इसी एक जगह पर नाले के ऊपर का अतिक्रमण बाकी है। कई बार प्रयास के बावजूद यह नहीं हट पाया है, जिससे निर्माण में देरी हो रही है। जल्द ही इसका समाधान कर काम पूरा करने की कोशिश की जाएगी।”
यह मार्ग और नाला क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बेहद जरूरी हैं, जो वर्षों से जर्जर हालत में थे। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से एसडीएम विकासनगर से इस अंतिम अतिक्रमण को तुरंत हटवाने की गुहार लगाई है ताकि सड़क और नाले का निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके। क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर से इस संबंध में संपर्क नहीं हो पाया।