logo

बाबा बालक नाथ जी सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सर्दी के मौसम के अनुसार ही लंगर में बनता बाबे दा प्रशादा-- भक्तजन

सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सर्दी के मौसम के अनुसार ही लंगर में बनता बाबे दा प्रशादा पंचकूला- :-अन्न दान सबसे बड़ा दान ये शास्त्रों में भी वर्णित है । इसी से प्रेरित होकर पंचकूला में हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को सभी श्रद्धालु ने मिलकर बाबे दा प्रशादा का सर्व सांझा लंगर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रमुख अध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने बताया कि यह आयोजन ट्रस्ट 26 के मकान नं 1445 की बेकसाइट ट्रस्ट कार्यालय के पास किया जाता है। सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सलाहकार एडवोकेट दिनेश चतरथ, प्रदीप मलिक प्रधान ने बताया कि सभी दानी श्रद्धालुओं के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा सर्व सांझा लंगर सेवा लगातार जारी है। और पंचकूला में सेक्टर 26 में सर्दी का मौसम के अनुसार ही नमकीन चावल प्लाअ तथा क‌ई किस्म का आचार का भंडारा ज्येष्ठ रविवार दोपहर को लगाया गया। सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के सेवादार प्रवीण बाली, ऊमेश शर्मा, हरीश शर्मा, बिंदू मलिक, कृष्ण कुमार वरिष्ट, डाक्टर सीमा गुप्ता, सुनिता शर्मा, पूजा , कमल, दीपक , अमित गोयल, पूजा , प्रीति धारा , अमृता गिल ,सीता राम तथा अन्य कई बाबा के श्रद्धालुओं ने इस सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन में सेवा की हैं। क्यों कि ये सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन सभी के सहयोग से चलता है। प्रवीण बाली ने मौके पर बताया कि आगामी 6म‌ई को भजन उत्सव व विशाल हिमाचली धाम का आयोजन होगा। और इसके अलावा प्रमुख अध्यक्ष विक्रांत शर्मा व डाक्टर सीमा गुप्ता ने बताया कि सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंदों को कपड़े की सेवा के लिए हिंद दिवार नेकी की के तहत जरूरतमंदों को वस्त्र भी वितरित किए गये। ताकि जिस जरुरत मंद को चाहिए वो ले जाए जिसके पास ज्यादा है वो दे जाए क्योंकि जरूरत मंदों को कपड़े की सेवा सर्दी के मौसम में हो सके।l

1
0 views