logo

जनपद प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर

जनपद प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर
जनपद प्रतापगढ़ के जिला महिला अस्पताल से सामने आया यह वीडियो पूरे सिस्टम को कठघरे में खड़ा करता है। सरकार डॉक्टरों को इसलिए वेतन देती है कि वे गरीब और मजबूर लोगों की सेवा करें, न कि उन्हें अपमानित करें, डराएँ और इंसानियत को कुचल दें।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि जब एक गरीब मरीज के परिजन डॉक्टर से कहते हैं—
“दीदी, और पैसे नहीं हैं…”
तो जवाब में डॉक्टर द्वारा कहा जाता है—
“तो बच्चे कैसे पैदा कर रहे हो? कहाँ से खिलाओगे? किनारे बैठो, नहीं तो जूते-चप्पल से मारूँगी।”
सोचने वाली बात यह है कि इतना शिक्षित होने के बावजूद अगर किसी के भीतर संवेदना, करुणा और मानवता नहीं बची, तो ऐसी डिग्रियों का क्या अर्थ?
अगर जिला महिला अस्पताल में बिना पैसे के डिलीवरी करवाने आए गरीबों के साथ यही सलूक होगा, तो फिर गरीब जाए तो जाए कहाँ?
यह केवल एक परिवार का अपमान नहीं, बल्कि पूरे समाज और मानवता का अपमान है।
जनपद प्रतापगढ़ के माननीय जिलाधिकारी (DM) एवं पुलिस अधीक्षक (SP) से निवेदन है कि इस वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जाँच कराई जाए और यदि आरोप सही पाए जाएँ तो ऐसी बर्बर, अमानवीय और कथित भ्रष्ट मानसिकता रखने वाले लोगों को तत्काल निलंबित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह मामला उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुँचना चाहिए, ताकि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गरीबों के साथ हो रहे इस अमानवीय व्यवहार पर सख्त संदेश जाए।
गरीब की आवाज़ दबाई नहीं जा सकती।
यह आवाज़ हक़ की है।
जय हिंद 🇮🇳

✍️ Awaaz-e-Haq with Er. Imtiyaj Khan

10
533 views