
देश की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी) के रूप में Teachers Of Bihar के सकारात्मक शैक्षिक प्रयास निरंतर जारी
देश की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी) के रूप में Teachers Of Bihar के सकारात्मक शैक्षिक प्रयास निरंतर जारी
शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बदलाव और नवाचार को मजबूती देने की दिशा में Teachers Of Bihar – The Change Makers मंच द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं। देश की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (PLC) के रूप में स्थापित यह मंच शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा से जुड़े सभी हितधारकों के लिए एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। मंच के उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्यों को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा सराहा जाना बिहार सहित पूरे देश के शिक्षकों के लिए गौरव का विषय है।
Teachers Of Bihar मंच विगत कई वर्षों से राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, शिक्षक दक्षता बढ़ाने एवं छात्र-केंद्रित शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर निरंतर कार्य कर रहा है। मंच का मूल मंत्र सहयोग, नवाचार और सतत अधिगम है, जिसके माध्यम से शिक्षक एक-दूसरे के अनुभवों से सीखते हुए अपनी कक्षा शिक्षण पद्धतियों को अधिक प्रभावी बना रहे हैं।
मंच द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के शैक्षिक उन्नयन हेतु नियमित रूप से कई डिजिटल शैक्षिक ई-पत्रिकाएं प्रकाशित एवं साझा की जाती हैं। इनमें दैनिक ज्ञानकोश के माध्यम से सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषयों की जानकारी, प्रज्ञानिका के द्वारा शैक्षिक नवाचार,साहित्य व शोध आधारित सामग्री, तथा बालमंच एवं बालमन के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता, लेखन एवं अभिव्यक्ति को मंच प्रदान किया जाता है। साथ ही दो अन्य पत्रिकाएं पद्यपंकज एवं गद्यगुंजन भी काफी महत्वपूर्ण हैं। इन ई-पत्रिकाओं का व्यापक प्रभाव राज्य के हजारों विद्यालयों एवं लाखों छात्रों तक देखने को मिल रहा है।
इस संबंध में Teachers Of Bihar के फाउंडर शिव कुमार एवं टेक्निकल टीम लीडर ई. शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने बताया कि यह मंच पूरी तरह शिक्षकों द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखकर व्यवहारिक, रोचक एवं बाल-केंद्रित बनाना है। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा मंच के प्रयासों की सराहना मिलना सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है और इससे आगे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
वहीं प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि Teachers Of Bihar आज एक डिजिटल प्लेटफॉर्म से आगे बढ़कर शिक्षा सुधार का एक व्यापक आंदोलन बन चुका है। मंच से जुड़े शिक्षक अपने नवाचार, टीएलएम, गतिविधि आधारित शिक्षण एवं सफल प्रयोगों को साझा कर रहे हैं, जिससे सरकारी विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है।
इवेंट लीडर केशव कुमार ने जानकारी दी कि मंच द्वारा समय-समय पर वेबिनार, ऑनलाइन शिक्षक संवाद, नवाचार प्रदर्शन, कार्यशालाएं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन आयोजनों के माध्यम से शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, डिजिटल टूल्स एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण रणनीतियों से अवगत कराया जाता है, जिसका प्रत्यक्ष लाभ कक्षा स्तर पर छात्रों को मिल रहा है।
Teachers Of Bihar – The Change Makers का यह निरंतर प्रयास न केवल बिहार बल्कि देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन की एक प्रेरणादायी मिसाल बनता जा रहा है। मंच का लक्ष्य आने वाले समय में और अधिक शिक्षकों को जोड़ते हुए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत, समावेशी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाना है।