logo

राजकीय हाई स्कूल दीघुल में कैरियर गाइडेंस मेला, विज्ञान प्रदर्शनी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

राजकीय हाई स्कूल दीघुल में कैरियर गाइडेंस मेला, विज्ञान प्रदर्शनी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन
दुद्धी (सोनभद्र)।
20 दिसंबर 2025 को राजकीय हाई स्कूल दीघुल, दुद्धी, सोनभद्र में कैरियर गाइडेंस मेला, विज्ञान प्रदर्शनी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी एवं विद्यालय के अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।
इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा शिक्षा से संबंधित प्रेरक गीत एवं लघु नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को प्रभावशाली ढंग से मंच पर प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
दोपहर लगभग 1 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र का आगमन हुआ। उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक चंद्रसेन, विद्यालय के कनिष्ठ लिपिक राघवेंद्र जायसवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इसके उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कैरियर गाइडेंस हब एवं विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्होंने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आनंद लेते हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया तथा उन्हें जिला स्तरीय कैरियर मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सत्यनारायण एवं उदयराज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अतिरिक्त कंपोजिट विद्यालय दीघुल से प्रधानाध्यापक रविंद्र, सहायक अध्यापक राम रक्षा, सुभाष, अरविंद, संगीता एवं दुर्गा का विशेष सहयोग रहा। राजकीय हाई स्कूल बेलहत्थी के प्रधानाध्यापक अमर सिंह का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कैरियर गाइडेंस नोडल शिक्षक डॉ. आनंद गौतम एवं अमर सिंह ने किया। इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल बैरखड़ से प्रधानाध्यापक श्याम चरण सिंह, सहायक अध्यापक राजकुमार एवं सुनील, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी से ऋषिकेश पाठक (उप प्रधानाचार्य), अभिजीत त्रिपाठी, महेंद्र, चंद्रभान भारती, लिपिक सर्वेश, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नंदकिशोर, राजकीय हाई स्कूल मधुबन से लाल साहब यादव एवं अशोक, राजकीय हाई स्कूल मेदनीखाड़ से प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता, राजकीय हाई स्कूल झारोकला से बीना जायसवाल एवं लिपिक नीरज गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज रामगढ़ से शैलेंद्र चतुर्वेदी एवं आदित्य त्रिपाठी तथा कल्पना विकास बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज अमवार बाघडू से प्रधानाचार्य श्याम कुमार गौतम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यालय परिवार के इस सफल आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

6
259 views