logo

बाबा गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री का संकल्प-विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाकर रहेंगे....

सारंगढ़ स्थित गुरु घासीदास ज्ञान स्थली पुष्पवाटिका में आयोजित तीन दिवसीय संत गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह के समापन अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
सतनामी समाज द्वारा मुख्यमंत्री का गजमाला व प्रतीक चिन्ह से आत्मीय स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।
“गुरु घासीदास सम्पूर्ण मानव समाज के मार्गदर्शक”—मुख्यमंत्री
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “परम पूज्य संत गुरु घासीदास बाबा केवल एक समाज नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव समाज के मार्गदर्शक थे।”
उन्होंने कहा कि बाबा का “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश सामाजिक समानता, मानव गरिमा और भाईचारे की सशक्त नींव है।
सीएम ने कहा कि सरकार बाबा के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा—
“समतामूलक समाज की स्थापना और कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है।”
प्रधानमंत्री आवास, धान खरीदी, महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएँ
सीएम ने बताया कि
प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी गई है।
धान खरीदी पूर्ण होने के बाद अंतर राशि शीघ्र किसानों के खातों में भेजी जाएगी।
70 लाख से अधिक महिलाएँ महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही हैं।
पीएससी भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है।
नई औद्योगिक नीति युवाओं को उद्यमी बनने के नए अवसर प्रदान कर रही है।
“बाबा के विचार पूरे विश्व में फैल रहे”—कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब
कैबिनेट मंत्री और बाबा गुरु घासीदास के वंशज गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि बाबा का संदेश केवल सतनामी समाज का नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए है।
उन्होंने कहा—
“मनखे-मनखे एक समान का विचार पूरी दुनिया में सामाजिक समानता का आधार बन रहा है।”
मंत्री साहेब ने गिरौदपुरी और भंडारपुरी धाम के विकास कार्यों की भी जानकारी दी।
गिरौदपुरी के लिए 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य
भंडारपुरी धाम के लिए 17 करोड़ 11 लाख
अनुसूचित जाति युवाओं को हर साल 5 छात्रों को पायलट प्रशिक्षण हेतु 15-15 लाख की सहायता
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सम्मान दिलाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
“पीएम मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं”—प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों को जीवन में उतारना आज की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि पिछली बार मुख्यमंत्री ने सारंगढ़ को 50 करोड़ की सौगात दी थी और उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर कार्य जारी है।
समारोह में उमड़ा जनसैलाब—ज्ञान स्थली में दिखी आस्था की अद्भुत छटा
पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और जैतखाम दर्शन ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा—
“बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर ही हम एक समरस, मजबूत और विकसित छत्तीसगढ़ बना सकते हैं।”

13
4237 views