logo

बिजनौर : कृष्णा कॉलेज में प्रदर्शनी में दिखाया रचनात्मक हुनर

कृष्णा कॉलेज में शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने रचनात्मक तरीके से मिट्टी के खिलौने, सब्जियां एवं मॉडल बनाए। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

डीएलएड की विभागाध्यक्षा डॉ. दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि न शिक्षक सहायक सामग्री की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों का अधिगम स्तर में धनात्मक परिवर्तन होते हैं। प्रदर्शनी का प्रारंभ मुख्य अतिथि यूनिवर्सल न स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अनुज वं शर्मा, कॉलेज के संस्थापक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार,निदेशक पवन कुमार, प्राचार्या डॉ. सीमा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. अनुज शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शिक्षण सहायक सामग्री की बहुत अधिक प्रशंसा की।

विज्ञान के वर्किंग मॉडल आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। कार्यक्रम में डॉ. गोपाल स्वरूप, बीएड सहायक प्रवक्ता सुनील कुमार, अंशिका राव का विशेष योगदान रहा।

0
0 views