
डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने अनिश्चितकालीन धरना, पूरे सिंदरी से आंदोलन में शामिल होंगे लोग, धीरज सिंह
सिंदरी। शनिवार को डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने अपने अस्तित्व की रक्षा एवं विस्थापन के खिलाफ संघर्ष को लेकर एकजुट होकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डोमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे सिंदरी को बचाने की यह निर्णायक लड़ाई है, जिसकी शुरुआत डोमगढ़ से हुई है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने लोगों से प्रबंधन के कथित दलालों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी ग्रामीण अपने निजी कागजात किसी भी दल, व्यक्ति या तथाकथित नेतृत्व को न सौंपें।
उन्होंने कहा कि मोर्चा केवल डोमगढ़ के लोगों की ही नहीं, बल्कि पूरे सिंदरी की अस्मिता और भविष्य को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।
धीरज सिंह ने आरोप लगाया कि एफसीआईएल प्रबंधन डोमगढ़ के साथ-साथ पूरे सिंदरी को गुमराह कर क्षेत्र में उथल-पुथल की स्थिति पैदा करना चाहता है, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि डोमगढ़ के लोग यहीं रहना चाहते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार के विस्थापन की आवश्यकता नहीं है। डोमगढ़ बचाओ मोर्चा विस्थापन का पुरजोर विरोध करता है और इसके खिलाफ अंतिम दम तक संघर्ष करेगा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान एफसीआई प्रबंधन अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए लोगों को आपस में लड़ाकर अपनी रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहा है, जिसे जनता अब समझ चुकी है।
मोर्चा के अध्यक्ष ने पूरे सिंदरीवासियों से आह्वान किया कि वे अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए घरों से बाहर निकलें और रविवार से शुरू हो रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ डोमगढ़ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे सिंदरी की दिशा और दशा तय करेगा।
अनिश्चितकालीन धरना डोमगढ़ बाजार स्थित हर्ल मटेरियल गेट के सामने आयोजित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में विदेशी सिंह, दिलीप मिश्रा, अनिल सिंह, शशि शेखर पांडे, अजय अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र जी, प्रयाग सिंह, गंगा देवी, मोनी मंडल, ज्योति सिंह, मीना देवी, सपना देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं समर्थक उपस्थित थे।