logo

मिशन हर घर संविधान के तहत आशीर्वाद समारोह में संविधान वितरण

नई दिल्ली / सुमित कुमार बैरवा ।। मिशन हर घर संविधान अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायी पहल देखने को मिली, जब पूर्व मंत्री एवं सामाजिक न्याय के प्रखर समर्थक राजेंद्र पाल गौतम के बेटे के शादी के आशीर्वाद समारोह में दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार के सभी सदस्यों को संविधान जागृति मंच के सदस्य मनीषा बलराम मीणा सुमन सुरेश मीणा के द्वारा भारतीय संविधान की प्रतियां भेंट की गईं।इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि विवाह और पारिवारिक संस्कार केवल सामाजिक परंपराओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे संवैधानिक मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व—को अपनाने और आगे बढ़ाने का भी माध्यम बन सकते हैं। दूल्हा-दुल्हन को संविधान भेंट कर उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत संविधान के आदर्शों के साथ करने की प्रेरणा दी गई।

बलराम सिंह मोरेड सिकराय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हर परिवार तक संविधान की मूल भावना पहुंचाना और नागरिकों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। समारोह में मौजूद अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक चेतना को मजबूत करने वाला कदम बताया।
कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि जब निजी पारिवारिक आयोजनों में संविधान जैसे मूल दस्तावेज को सम्मान मिलता है, तो समाज में लोकतांत्रिक सोच और संवैधानिक संस्कृति को नई मजबूती मिलती है। यह आयोजन सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर सामने आया।

0
121 views