logo

असम के होजाई में राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से 7 हाथियों की मौत, 1 शावक घायल

एक दर्दनाक वन्यजीव हादसे में सात (7) हाथियों की मौत हो गई और एक शावक गंभीर रूप से घायल हो गया, जब राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन असम के होजाई ज़िले में हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। यह घटना तड़के उस समय हुई, जब तेज़ रफ्तार ट्रेन जामुनामुख–कांपुर खंड से होकर लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत गुजर रही थी।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सात हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल शावक को बचाकर पशु चिकित्सा उपचार के लिए भेजा गया। टक्कर के बाद इंजन और कई डिब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और ट्रैक को साफ करने तथा स्थिति का आकलन करने का काम शुरू किया। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही अक्सर होती रहती है। संरक्षणवादियों ने घटना पर गहरी चिंता जताई है और असम में रेलवे गलियारों के आसपास वन्यजीव सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठाने की मांग दोहराई है।

8
617 views