logo

DIET फारबिसगंज में शिक्षकों की शर्मनाक हरकत, बल्ब–बेडशीट से लेकर हैंडवॉश तक चोरी, CCTV में कैद

फारबिसगंज (अररिया) | शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर

फारबिसगंज स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) से एक गंभीर मामला सामने आया है। संस्थान में प्रशिक्षण के लिए नामित कुछ शिक्षकों पर बल्ब, बेडशीट, चाय का कप, हैंड वॉश डिस्पेंसर सहित अन्य सामग्री की चोरी का आरोप लगाया गया है। यह पूरा घटनाक्रम संस्थान में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड होने की बात कही गई है।

प्राचार्य, DIET फारबिसगंज द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया को भेजे गए पत्र (पत्रांक 702, दिनांक 19/12/2025) के अनुसार, संबंधित शिक्षक पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए संस्थान में ठहरे हुए थे। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान की सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग एवं चोरी की घटनाएँ सामने आईं।

जांच में यह भी उल्लेख है कि कुछ सामग्री शिक्षकों के निजी वाहनों (चार पहिया) तथा आवंटित कमरों से बरामद की गई है। CCTV फुटेज के आधार पर प्रारंभिक पुष्टि होने के बाद मामले को गंभीर मानते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

पत्र में जिन शिक्षकों के नाम दर्ज हैं, वे इस प्रकार हैं—
1. मोo नूरुल इस्लाम (DIET)
2. मो॰ मजहर आलम (CTE)
3. मो॰ नियाज आलम (CTE)
4. मो॰ तौकीर आलम (CTE)

संस्थान प्रशासन के अनुसार, इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा है, बल्कि शिक्षक समुदाय की छवि भी प्रभावित हुई है। पत्र में यह भी अनुरोध किया गया है कि संस्थान को हुई अनुमानित ₹8,000 (आठ हजार रुपये) की क्षति की वसूली संबंधित शिक्षकों से कराई जाए तथा नियमानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

फिलहाल, मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हलचल है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट व विभागीय निर्णय के बाद तय की जाएगी।

22
6151 views