
राजकीय हाई स्कूल सिद्धहवा कनहरा में वार्षिक उत्सव की धूम: मेधावी छात्र हुए सम्मानित
चोपन, सोनभद्र।
राजकीय हाई स्कूल सिद्धहवा कनहरा, चोपन में दिनांक 19 दिसंबर 2025 को वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा और सांस्कृतिक कौशल से सभी का मन मोह लिया।
अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कनहरा ग्राम सभा के प्रधान श्री धनेश कुमार और विशिष्ट अतिथि श्री शिव कुमार (भूतपूर्व प्रधान) द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ उत्सव का आगाज हुआ। अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
मेधावियों का सम्मान
सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह दिन यादगार रहा। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के परिणाम
उत्सव के दौरान कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनके परिणाम इस प्रकार रहे:
• दौड़ व कूद: 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से शिवकुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में बालक वर्ग में नितेश कुमार (कक्षा 10) और बालिका वर्ग में पिंकी अव्वल रहे। वहीं ऊंची कूद में अरविंद कुमार और रीना ने बाजी मारी।
•टीम गेम: कबड्डी में दुर्गावती की टीम विजेता और पिंकी (कक्षा 9) की टीम उपविजेता रही। इसके अलावा खो-खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल और बैडमिंटन में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
•कला एवं संस्कृति: रंगोली में रंजवती, खीरावती और सतवंती की टोली ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चित्रकला में कक्षा 10 से संदेश कुमार और कक्षा 9 से कल्पना प्रजापति प्रथम रहे।
•अन्य गतिविधियां: मैजिकल चेयर गेम में तहरा खातून विजेता रहीं। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रदर्शन में छात्राओं ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई।
अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इनडोर गेम्स में कैरम बोर्ड और लूडो जैसे खेलों में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।