श्री मुरली मनोहर जयंती 2025 पर विद्यालय में विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन।
श्री मुरली मनोहर जयंती समारोह 2025 के शुभ अवसर पर आज दिनांक 19 दिसंबर, दिन शुक्रवार को विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कुछ शिक्षकगणों ने भी पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए तथा प्रेरणादायक भाषण दिए, जिससे सभागार में उपस्थित सभी दर्शक आह्लादित एवं आनंदित हो उठे। पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्सवमय और प्रेरणादायक रहा।