कासगंज पुलिस की अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त दुर्गेश पाल के द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क कराया गया |
कासगंज पुलिस की अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त दुर्गेश पाल के द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति भूमि ( कीमत करीब 21,13,000 रूपये) को कराया गया कुर्क |पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा निर्देशन एवं अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्त दुर्गेश पाल पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम नगला गोपाल थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज के विरूद्ध थाना गंजडुण्डवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 2/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के सम्बन्ध में अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति एक प्लाट (गाटा संख्या 133/ 0.356 है0 में कुल 192.045 वर्ग मीटर जिसकी कीमत 21,13,000 रुपए को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट जिला मजिस्ट्रैट कासगंज के आदेश के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुये जब्त की गयी है । उक्त सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली, थाना प्रभारी गंजडुण्डवारा व थाना प्रभारी सिकन्दरपुर वैश्य आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।