logo

पीलीभीत में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। नौगवां चौराहे के पास अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान एक ईको कार धू-धू कर जल उठी।


पीलीभीत: अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान ईको कार बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी
पीलीभीत। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगवां चौराहे के पास शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ईको कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के शोले में तब्दील हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब कार में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी।
घटना का विवरण
शुक्रवार को नौगवां चौराहे के पास एक स्थान पर अवैध तरीके से गाड़ी में गैस भरी जा रही थी। इसी दौरान अचानक चिंगारी उठी और कार ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि आस-पास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि आग लगने के तुरंत बाद लोग वाहन से दूर भाग गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग और पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
सूचना पाकर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है।
> "प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करना सामने आया है। मौके पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।"
> — दीपक चतुर्वेदी, सीओ सिटी
>
खतरे में आम जान
शहर के रिहायशी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस तरह अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जो आए दिन बड़े हादसों को दावत दे रहा है। शुक्रवार की इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों और अवैध कारोबार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

42
1970 views