logo

दिसंबर को मुज़फ्फरनगर में निकलेगी महाराजा सूर्यवंशी शैशूरनी जी की भव्य शोभायात्रा

खतौली। भगवान श्रीराम के अनुज शत्रुघ्न जी के पौत्र तथा सैनी वंश के प्रवर्तक महाराजा सूर्यवंशी शैशूरनी जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन आगामी 21 दिसम्बर 2025 को मुज़फ्फरनगर में किया जाएगा। यह शोभायात्रा गंग नहर स्थित महाराजा भगीरथ घाट से प्रारंभ होकर घंटाघर, चौपला मार्ग से गुजरते हुए सैनी नगर स्थित सैनी धर्मशाला पर संपन्न होगी। इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोभायात्रा का आयोजन सूर्यवंशी सैनी युवा समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। समिति के वरिष्ठ सदस्य श्यामलाल सैनी ने बताया कि यह शोभायात्रा आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और पूर्वजों की पहचान से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल का समृद्ध और वीरतापूर्ण इतिहास समाज में सदैव स्मरणीय रहना चाहिए, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर हुई बैठक में समिति के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राशेश्वर सैनी (राधे प्रणामी), प्रदेश सचिव भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, नंदकिशोर सैनी, संस्थापक सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा, सचिन सैनी, संस्थापक एवं अध्यक्ष सूर्यवंशी अनुज, एडवोकेट आकाश सैनी, कोषाध्यक्ष, हरीश सैनी, महामंत्री, ललित सैनी, आईटी सेल प्रभारी सहित समिति की पूरी टीम मौजूद रही। इसके अतिरिक्त रमेशचंद्र सैनी एवं महेंद्र सैनी भी बैठक में शामिल हुए। जानकारी दी गई कि शोभायात्रा की विधिवत रवानगी विधायक श्री विक्रम सिंह सैनी द्वारा की जाएगी। आयोजन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व समाजबंधुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

0
0 views