logo

सेलाकुई में शहीद राकेश चंद्र ध्यानी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू, विधायक पुंडीर ने किया शुभारंभ

देहरादून, 19 दिसंबर 2025: सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत सेलाकुई में शुक्रवार को शहीद राकेश चंद्र ध्यानी मार्ग के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने पूजा-अर्चना के साथ की।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह, अनिल नौटियाल, सुखदेव फर्स्वाण, विनोद कुमार सिद्धू, किरण पंवार, ममता ठाकुर, वीरता गुरंग, नर्गिस कश्यप, मनोज पंवार, दीपक कंडारी, भगत सिंह राठौर, यशपाल कैंतुरा, विजेंद्र वर्तवाल, आशीष चौहान, शूरवीर सिंह चौहान सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शुभारंभ अवसर पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शहीद राकेश चंद्र ध्यानी के नाम पर बनने वाला यह मार्ग न केवल क्षेत्रवासियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को शहीद की वीरता और बलिदान से प्रेरणा भी देगा।

विधायक ने इस विकास कार्य के लिए सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्य क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करेंगे।
यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के साथ-साथ शहीद के सम्मान में एक स्थायी स्मारक के रूप में भी याद किया जाएगा।

12
391 views