
इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलो बहराइच 2.0, सत्या द आर्यन स्कूल, इकौना ने जीती क्रिकेट स्पर्धाएँ
बहराइच। नॉन एडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (NAPSA) बहराइच के तत्वावधान में आयोजित खेलो बहराइच 2.0 इंटरस्कूल मल्टी-स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 18, 19 एवं 20 दिसंबर 2025 को इंदिरा गांधी स्टेडियम, बहराइच में भव्य रूप से किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बहराइच जनपद के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सत्या द आर्यन स्कूल, इकौना, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, केपीएस, राजा रंजीत सिंह स्कूल, बैरोस, नॉर्बर्ट, AIMS सहित अनेक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस खेल महोत्सव में सत्या द आर्यन स्कूल, इकौना के खिलाड़ियों ने विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। विद्यालय की अंडर-17 बालिका क्रिकेट टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अंडर-14 बालक वर्ग की क्रिकेट टीम ने भी विजेता बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सत्या द आर्यन स्कूल, इकौना की इस दोहरी सफलता से विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल रहा। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं।
खेलो बहराइच 2.0 प्रतियोगिता ने जिले के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया और खेल संस्कृति को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।