logo

अमेठी में बंद गोदाम में भीषण विस्फोट, एक की मौत, एक गंभीर घायल


अमेठी जनपद के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत भादर रोड पर मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंद गोदाम में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि पूरी इमारत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
धमाके से ढही इमारत, आसपास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट अचानक हुआ, जिसकी आवाज दूर-दराज तक सुनाई दी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गोदाम से सटी चार दुकानें पूरी तरह ढह गईं, जबकि आसपास के कई मकानों में भी दरारें आ गईं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत-बचाव टीम
सूचना मिलते ही जामों थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और मलबा हटाने का कार्य शुरू कराया।
राहत कार्य के दौरान मलबे से एक शव बरामद किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
ताला खोलते समय हुआ धमाका
घायल व्यक्ति ने बताया कि वह गोदाम का ताला खोल रहा था, तभी अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में गोदाम के भीतर किसी ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है।
फॉरेंसिक जांच के आदेश, सभी पहलुओं की जांच जारी
पुलिस के अनुसार विस्फोट के कारणों की गहन जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन कर प्रभावित लोगों को राहत व सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

0
360 views