logo

लकवा के बढ़ रहे मामले, सर्दियों मे लापरवाही पड़ सकती है भारी :डॉ नागेंद्र

लगातार बढ़ रहे ठंड के कारण वर्तमान समय मे लकवा बेल्स पल्ससी इसको मुँह का लकवा बढ़ते देखे जा रहे है जिसका मुख्य कारण लापरवाही ही माना जा सकता है, खुशी फिजियोथेरेपी के वरिष्ठ डॉ नागेंद्र ने बताया की इस ठंड के समय मे जब भी बाहर निकले मुँह और नाक,कान को गर्म कपडे से बांध कर ही निकले की डॉ नागेंद्र ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों मे मुँह का लकवा अधिक मिल रहा है ऐ कोई बड़ी वीमारी नही होती ठंड के मौसम मे हार्पिस जोस्टर नमक वायरस हमारे कान, नाक मुँह के रास्ते जाकर फेसियल नर्व को संक्रमित कर देते है जिसके कारण खून का परवाह मुँह के मांसपेशीयों तक नही हो पाता जिसके कारण मुँह एक तरफ लटक जाता , सही समय पर अगर इलाज और फिजियोथेरेपी किया जाये तो जल्द्दी रिकवरी हो जाती है ! अगर कोई लकवा से ग्रसित हो जाये तो किसी अंच्चे फिजिथेरेपीस्ट पर जा कर अपना इलाज करवा सकता है डॉ ने इस ठंड का बढ़ते कहर देख कर सबको सतर्क रहने की सलाह दिया है

14
2240 views